Home ताज़ा खबरें दो सहायक उपनिरीक्षको को पदोन्नत कर बनाया निरीक्षक

दो सहायक उपनिरीक्षको को पदोन्नत कर बनाया निरीक्षक

रामचंद्र जाखड को पदोन्नति पर स्टार लगाते हुए एसपी गहलावत

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने लगाया स्टार

पलवल,(आवाज केसरी) अजय प्रताप सिंह । पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत दो पुलिस कर्मियों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नित किया गया। दोनों पुलिस कर्मियों के प्रमोशन के आदेश साउथ रेंज आईजी विकास अरोड़ा द्वारा गत एक नवम्बर को किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने एसआई रामचंद्र व रणबीर सिंह के कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नित किया। इससे पहले इंस्पेक्टर रामचंद्र डिटेक्टिव सैल में व रणबीर सिंह आर्थिक अपराध जांच शाखा में तैनात थे। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने दोनों निरीक्षको के उज्ज्वल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना करते हुए मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस तरह कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम किया है उसे आगे भी बखूबी जारी रखें जिससे कि जनता का सहयोग हमेशा पुलिस के साथ कायम रहे और जूनियर साथियों को भी एक अच्छी सीख मिले।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here