Home कारोबार धान की किस्म पीबी-1509 की सभी मंडियों में खरीद

धान की किस्म पीबी-1509 की सभी मंडियों में खरीद

पलवल, 30 अक्टूबर(आवाज केसरी) ।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि सरकार की ओर से सीजन 2020-21 के लिए धान की किस्म पीबी-1509 को भी सभी मंडियों व खरीद केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी 1888 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि पीबी-1509 धान लाने वाले किसान यदि इस किस्म को मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत नहीं कर पाए हैं तो वे अपनी अकाउंट की डिटेल, आधार कार्ड, राशन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड तथा जमीन की फर्द या गिरदावरी आदि दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि फसल बिकने पर उनका भुगतान ऑनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी खरीद एजेंसियां पीबी -1509 धान की किस्म को खरीदने संबंधी सभी तैयारियां पूरी रखें तथा अपनी एजेंसी के अधिकारियों, कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से बताएं तथा एक-एक व्यक्ति की मंडी वाइज ड्यूटी लगा दें ताकि कोई समस्या न आए।
हैफेड के जिला प्रबंधक अन्य खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे। इस प्रकार खरीदे गए धान को एक बार उपयोग किए जाने वाले बारदाना (कुछ जिला कार्यालयों में उपलब्ध है और हैफेड ऑयल मिल्स, रेवाड़ी और नारनौल के साथ) में अधिमानत: पैक किया जाए। खरीदे गए धान को हैफेड के नजदीकी गोदामों में संग्रहीत किया जाए। किसान द्वारा स्वयं सत्यापित की गई फर्द व गिरदावरी, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र तथा बैंक का विवरण विक्रेता को उपलब्ध करवाना अनिवार्य है ताकि विक्रेता द्वारा किसान की फसल का मूल्य ऑनलाइन के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खाते में आरटीजीएस द्वारा भुगतान किया जा सके।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here