Home समाज टी.बी. सक्रिय जांच कार्यक्रम की शुरुआत गाडी को हरी झंडी

टी.बी. सक्रिय जांच कार्यक्रम की शुरुआत गाडी को हरी झंडी

पलवल, 19 अक्टूबर (आवाज केसरी)।
 सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप द्वारा टी.बी. सक्रीय जांच कार्यक्रम की शरुआत गाडी को हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर उनके साथ उप सिविल सर्जन डा. रेखा मुख्य रूप से मौजूद रही।
सिविल सर्जन ने बताया कि यह अभियान 19 अक्टूबर से लेकर 2 नवम्बर तक चलाया जाएगा। और मुख्यतय: अलावलपुर, हसनपुर खंड व भट्टे व स्लम एरिया में घर-घर जाकर आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा टी.बी. के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी । किसी घर में भी यदि इन लक्षणों वाला व्यक्ति पाया गया तो तुरंत उसका सैंपल लेकर जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया की जिले में भी लगभग 1 हजार 200 केसों का इलाज चल रहा है और जिला स्तर पर बलगम की फील्ड में माइक्रोस्कोप द्वारा व उसके पश्चात सी.बी. नेट (नई तकनीक) के द्वारा जांच की जाती है। डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि टी.बी. के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सर्तकता से कार्य कर रहा है और हम जल्द ही अपने जिले को टी.बी. मुक्त बना सकेंगे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here