Home ताज़ा खबरें महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव पर *अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन* की घोषणा की गई

महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव पर *अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन* की घोषणा की गई

  महराजा अग्रसेन जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया

 

[the_ad id='25870']

पलवल,17 अक्टूबर (आवाज केसरी) । पलवल में  महाराज अग्रसेन जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन के गठन की घोषणा की गई। शिवपुरी स्थित धर्मशाला खेड़े वालान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक दीपक मंगला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

  अग्र वंश एवं समाजवाद के प्रथम प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी का जन्म उत्सव पलवल में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीपक मंगला का जोरदार स्वागत किया गया।   कार्यक्रम में भाजपा के विधायक  दीपक मंगला के सानिध्य में अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन की घोषणा की गई।

अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन हरियाणा प्रदेश की घोषणा करते हुए विधायक एवं अन्य विशिष्ठ जन

  अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया कि उन्हें इस नए संगठन के गठन की आवश्यकता है इसलिए महसूस हुई कि अब तक पलवल बाजार के लोगों से केवल उगाही करके अग्रोहा में घी , चीनी गेंहू आदि ढो-ढो कर ले जाया जाता रहा है लेकिन जब कभी पलवल के लोग अग्रोहा धाम में पहुंचते हैं तो वहां पर कमरा किराए पर लेना पड़ता है। इसलिए अब पलवल के बाजार की उगाही केवल पलवल में ही महाराजा अग्रसेन और अग्रवाल समाज के संगठन एवं भलाई पर ही खर्च की जाएगी।  उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन के 10 सिद्धांतों में से 3 सिद्धांतों पर उन्होंने पिछले 2 वर्ष से कार्य शुरू किया हुआ है जिसके तहत धर्मशाला खेड़ी वाला में एक सिलाई सेंटर जिसे समाज सेविका सीता वर्मा की देखरेख में चलाया जा रहा है एक कंप्यूटर सेंटर चलाया जा रहा है जिससे जिससे अब तक 519 लोग कंप्यूटर की शिक्षा ले चुके हैं और तीसरा सेंटर ततैया पीड़ित महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है जो किसी कारण से अपने परिवार से असहाय हो जाती हैं और जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है उन्हें सीता गर्ग स्वावलंबी बनाने का कार्य बखूबी कर रही है उन्होंने बताया कि इन तीनों सेंटरों में से किसी भी सेंटर पर किसी भी जाति भेदभाव के बगैर काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हम ना केवल अग्रवाल समाज बल्कि महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों पर चलते हुए सर्व समाज की भलाई के लिए कार्य करेंगे जिसके लिए अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन का गठन किया गया है जिसका मुख्यालय पलवल में ही रहेगा।

भाजपा विधायक दीपक मंगला का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के पलवल विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला ने महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई और शुभकामना देते हुए समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि कि वे उनकी  हर एक आवाज पर सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, उन्होंने अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन का सदस्य बनने की भी अपनी इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन के पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। अग्रवाल समाज के जाने-माने युवा नेता बलराम गुप्ता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की अग्रवाल समाज वह समाज है जो किसी भी धार्मिक –सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर आर्थिक सहयोग देकर अपना दायित्व बखूबी निभाता रहा है । इस अवसर पर बोलते हुए गुरुदत्त गर्ग ने कहा की पलवल में अभी तक अधिकाँश वैश्य अग्रवाल संगठन जेबी संगठन साबित हुए हैं उन्होंने अग्रवाल समाज की अनदेखी करके केवल अपनी ओर अपने परिवारों का हित साधने  का काम किया है । कार्यक्रम में सर्वश्री शंकर भगत जी, चन्द्रभान गुप्ता एडवोकेट,मंगत भगत जी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये | कार्यक्रम का संचालन हरीश मित्तल ने किया |

प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष हरीश मित्तल, महामंत्री प्रदीप मंगला, सचिव जितेंद्र गर्ग, कोषा अध्यक्ष सचिन सिंगला, तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदत्त गर्ग को बनाया गया है ।

महिलाओं में अध्यक्ष निधि गर्ग, उपाध्यक्ष खुशी मित्तल, रीमा गर्ग, रमा गर्ग. पूनम गर्ग, हेमा सिंगला आदि को विशेष जिम्मेवारी दी गई ।

धर्मशाला खेड़ेवालान में हवन करते हुए

 विशिष्ठ अतिथियों में नरेश चौधरी हथीन,  विजय मंगला फरीदाबाद , बांके सिंगला पृथला,  दीपक गर्ग सोहना , दीपक सिंगल फरीदाबाद,  जवाहर सिंह बंसल, सीए नीरज मित्तल तथा सीए दीपक गोयल , मीनाक्षी गर्ग,  नीतू गर्ग फरीदाबाद,  भूमि सिंगला, क्षमा मित्तल, कनिका मित्तल, संगीता गर्ग, साधना बंसल, ज्योति गर्ग आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इससे पहले पथवारी देवी मंदिर पर फल वितरण तथा धर्मशाला खेड़े वालान में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here