पलवल, (आवाज केसरी) प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया गया है लेकिन फिर चोरी छुपे गर्भपात के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसे ही एक मामले की शिकायत मिलने पर पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फरीदाबाद संजय कॉलोनी में अवैध रूप से चलाए जा रहे गर्भपात केंद्र पर छापेमारी कर नकली महिला डॉक्टर तथा बड़ी मात्रा में गर्भपात के औजार बरामद किए हैं।

सिविल सर्जन पलवल डॉ ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि उन्हें करीब एक माह पहले फरीदाबाद के संजय कॉलोनी स्थित गली नंबर 54/4 के मकान नंबर 1172 में अवैध रूप से गर्भपात केंद्र चलाया जा रहा है। जिसकी पुख्ता पड़ताल करने के बाद संचालिका को गत रोज एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए छापा मारा गया और मौके से पूनम नाम की महिला को रंगे हाथ गर्भपात करते हुए पकड़ा गया है जिसने हमारी डिकॉय से ₹7000 रुपए गर्भपात के लिए थे वह भी हमारी टीम में शामिल डॉ सीपी प्रसाद उप जिला सिविल सर्जन पलवल ड्रग एंड कंट्रोल ऑफिसर कृष्ण कुमार महिला डॉक्टर प्रियंका आदि ने बरामद कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए संजय कॉलोनी थाना फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

सीएमओ डॉ ब्रह्म्दीप ने बताया कि अवैध क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए जो कि एक घर में चलाया जा रहा था, मौके पर ही फरीदाबाद पीएनडीटी एंड एमटीपी नोडल अधिकारी हरीश आर्य को बुलाया गया था जिनकी की उपस्थिति में सारी कार्यवाही की गई।