पलवल, (आवाज केसरी) । विराट हिन्दुस्तान संगम पलवल द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर गांव खाम्बी होडल में कबड्डी टूर्नामेंट आयोजीत करवाया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रदीप राधिका फार्मा वाले रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन व मैच की कॉमेंट्री जस्सी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विराट हिन्दुस्तान संगम के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश तेवतिया व मंचासीन जिला अध्यक्ष जयसिंह, महामंत्री महेश, सतवीर, उपाध्यक्ष संदीप, सुनील मीणा जी रहे।
कार्यक्रम की विधिवत से शुरूआत में सर्वप्रथम लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
टूनामेंट में खाम्बी,गोडाता,फुलवाड़ी आदि टीमों ने भाग लिया। इसमें फुलवाड़ी की टीम प्रथम व टीम खाम्बी द्वितीय रही । इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम व द्वितीय टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया।