पलवल,(आवाज केसरी) । बेटा पैदा नहीं होने पर पति द्वारा तीन बार तलाक कहकर पत्नी का त्याग करने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसके पति सहित पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी राहुल खान ने शुक्रवार को बताया कि गांव मंदपुरी निवासी अंजुम ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी वर्ष 2013 में गांव खाईका निवासी हैदरअली के साथ हुई थी। शादी के बाद पीडि़ता ने दो बेटियों को जन्म दिया। पीडि़ता से जब बेटा नहीं हुआ तो उसका पति व परिवार असहज रहने लगे। बात-बात पर लडक़ा पैदा न होने का ताना देने लगे।
गत दस मार्च को पीडि़ता के पति हैदरअली से ममिया ससुर के लडक़े इस्तियाक निवासी विसरू (नूंह) ने कहा कि आप अपनी पत्नी को तलाक दे दो बाद में वह अपनी बहन की शादी आप से करा देगा। उसके बाद पीडि़ता के पति ने तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया।
पीडि़ता का आरोप है कि पति, ससुर नूर मोहम्मद, सास रवनाक व ननंद साईना ने मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।