पलवल, (आवाज केसरी) । पलवल शहर से पुलिस की वर्दी का खौफ समाप्त होता जा रहा है जिसके चलते सोमवार को बलदेव गंज बाजार की सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना शुरू कर दिया है हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने चार नामजद बदमाशों में से दो को अरेस्ट कर लिया है लेकिन इससे दुकानदारों की संतुष्टि नहीं हो रही है।
बलदेव गंज बाजार में शनिवार की शाम मोटरसाइकिल सवार कुछ युवक एक रिक्शा चालक को बगैर किसी कारण बाजार में पीट रहे थे जिसका बीच-बचाव उक्त स्थान के एक दुकानदार ने किया । फिर बदमाशों ने दुकानदार पर अपना गुस्सा उतारते हुए दुकानदारों को गालियां देनी शुरू कर दी । जिस पर अन्य दुकानदारों ने आकर दुकानदार साथी का पक्ष लिया और मामले को वही रफा – दफा कर दिया ।
पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने जाये हुए दुकानदारों को जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को छोडकर छोड चले गये। उन्होंने बताया कि आस – पास के दुकानदारों ने उन्हें सूचना दी कि उसके 10 मिनट बाद ही मोटर साइकिल साइकिल सवार बदमाशों ने अपने 25–30 साथी बुलाकर दुकानदारों के साथ वारदात करने की कोशिश से हथियारों के साथ बाजार में आये थे। लेकिन अगले दिन फिर वही बदमाश बलदेव गंज बाजार में हत्यारों को लहराते हुए घूमते रहे जिससे कि दुकानदारों में भय व्याप्त हो जाए।
व्यापारी नेता मोनू बंसल दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने रविवार कि शाम को जाकर बदमाशों की शिकायत सिटी थाना में जा कर दी । उसके बाद बदमाशों के नजदीकी लोगों की धमकियां दुकानदारों के पास में आने लगी और दुकानदारों पर सिटी थाने में दी गई शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा । जिससे दुकानदारों में और भी ज्यादा भय व्याप्त हो गया। जिसके कारण दुकानदारों ने सोमवार को दुकानें खोलने की वजह वहीं पर बाजार के अंदर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया।
व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष पलवल बलराम गुप्ता का कहना है की व्यापारियों की मांग है कि जितने भी बदमाश हथियारों को लेकर बाजार के अंदर आए थे पुलिस उन सभी बदमाशों को गिरफ्तार करें और कानून के अनुसार उन्हें सख्त सजा दिलाएं जैसे कि आगे भी फिर दोबारा फिर किसी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत ना कर सके । साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो आज तो केवल बलदेव गंज बाजार ही बंद किया है कल मंगलवार को पूरा पलवल बाजार बंद किया जाएगा।
सिटी थाना प्रभारी नायब सिंह ने कहना है कि बलदेव गंज बाजार से आये दुकानदारों से शिकायत मिली है जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने चार नामजद बदमाशों में से दो को अरेस्ट कर लिया है, दो को और जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा । लेकिन इससे दुकानदारों की संतुष्टि नहीं हो पा रही है।