Home ताज़ा खबरें दोस्ती पर लगा कलंक, दोस्त की पत्नी को लोन दिलाने के...

दोस्ती पर लगा कलंक, दोस्त की पत्नी को लोन दिलाने के बहाने होटल में ले जाकर किया गलत काम, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

http://aawazkesari.in/
फाईल फोटो

हरियाणा डेस्क, (आवाज केसरी) ।  हरियाणा के यमुनानगर में एक महिला और उसके पति के साथ दोस्त ने ही धोखा किया। आरोप है कि लोन दिलाने के बहाने दोस्त की पत्नी को लाडवा लेकर गया था। वहां होटल में ले जाकर नशा देकर साथ गलत काम किया। इतना ही नहीं, इस ओछी हरकत के वक्त ली गई अश्लील तस्वीरों के जरिये काफी दिनों तक ब्लैकमेल करके संबंध बनाए रखने का दबाव भी बनाता रहा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सार

[the_ad id='25870']

यमुनानगर महिला थाने की पुलिस को रादौर एरिया के एक गांव की महिला ने दी है गांव बैंडी के अनिल के खिलाफ शिकायत

फोटो वायरल करने के अलावा पुलिस वाले से पहचान की धौंस भी दिखाई, पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की

रादौर एरिया के एक गांव की महिला ने यमुनागनर महिला थाने की पुलिस को शिकायत दी है कि गांव बैंडी का रहने वाला अनिल उसके पति का दोस्त है। घर पर आना-जाना होने के चलते वह उस पर बुरी नजर रखता था। जब उसका पति घर पर नहीं होता था तो वह किसी न किसी बहाने से उसके घर आ जाता था। एक दिन उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया। विरोध के बावजूद उससे फोन पर बातें करने लगा।

एक दिन अनिल ने महिला को लोन दिलवाने की बात कही। कागज लेकर उसे बुलाया और लाडवा ले गया। वहां गांव के एक युवक के होटल में ले जाकर उसे कोई नशीला पदार्थ दे दिया और फिर उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान आरोपी अनिल ने महिला की अश्लील फोटो भी ले ली, जिनके दम पर वह उसे ब्लैकमेल करता रहा।

महिला के मुताबिक आरोपी ने न सिर्फ फोटो वायरल करने की धमकी दी, बल्कि पुलिस वाले से जान-पहचान होने की बात कहकर भी डराया कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती। परेशान होकर उसे शिकायत देने पड़ी। इस शिकायत पर पुलिस ने धारा- 328, 376, 506 में केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here