रोटरी क्लब पलवल संस्कार की चार्टर व पूर्व अध्यक्ष डॉ अंजलि जैन को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 का असिस्टेंट गवर्नर (2021-2022) बनाया गया , जिसके अंतर्गत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के चार क्लब उनको दिए गए। रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा साल भर में किए गए कार्यों व कोरोना टाइम में किए गए सेवा कार्यों को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट (2021-2022) रो.अनूप मित्तल ने यह जिम्मेदारी डॉ.अंजली जैन को दी। रोटरी क्लब पलवल संस्कार को बने हुए अभी 1 साल ही हुआ है जिनके लिए यह बड़े गर्व की बात है कि एक साल में क्लब को इतनी बड़ी उपलब्धि मिल गई । रो.डॉ अंजलि जैन को समाज सेवा के प्रति लगन और तल्लीनता को देखते हुए ही असिस्टेंट गवर्नर बनाया गया।
अभी हाल ही में 15 अगस्त को माननीय कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र डॉ अंजलि जैन को देकर सम्मानित भी किया।
अंजलि जैन को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 का असिस्टेंट गवर्नर
[the_ad id='25870']