पलवल, (आवाज केसरी )। आर्य समाज के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेता व सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को आर्य समाज हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शान्तियज्ञ भी किया गया। राजवर्धन शास्त्री ने यज्ञ सम्पन्न कराया तथा राजदेव नैष्ठिक ने यजमान की भूमिका निभाई।
राष्ट्रवादी विचार मंच के संयोजक स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन्सानियत को बचाने के लिए स्वामी अग्निवेश ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार, नारीउत्पीडन, जातिवाद, साम्प्रदायिकता, नशाखोरी, शोषण, पाखण्डवाद के खिलाफ आन्दोलन चलाया। उन्होंने कहा कि स्वामी अग्निवेश नायक थे, उन्होंने आजीवन दबे, कुचले, शोषित, पीडित व उपेक्षित वर्ग के लिए काम किया।
उन्होंने बताया कि स्वामी जी ने लाखों बंधुआ मजदूरों को बन्धन मुक्त कराया। सतीप्रथा व कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ कानून बनवाया। उन्होंने बताया कि सन 1980 में स्वामी अग्निवेश शिक्षा मंत्री बने उन्हीं दिनों सरकार के आदेश पर फरीदाबाद में मजदूरों की आवाज़ को दबाने के लिए पुलिस द्वारा गोली चलाई गई ,गोलीकांड के विरोध में शिक्षामंत्री के पद से त्यागपत्र देकर मजदूरों का साथ दिया।
डॉ वृजेन्द्र आर्य ने कहा स्वामी अग्निवेश महामानव थे, उन्होंने राजनैतिक भ्रष्टाचार के विरुद्ध वैचारिक क्रान्ति का बीजारोपण किया।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता आर्य नेता वीरेन्द्र कुमार आर्य ने की। मंच संचालन आर्य युवक परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेन्द्रसिंह आर्य ने किया।
नारायणसिंह आर्य, राजपाल दहिया, बुधराम तेवतिया, रामप्रसाद फोरमैन, गुरमेश योगाचार्य, चन्दरलाल आर्य, लीलाराम आर्य, रामसेवक शर्मा, रमेशकुमार आर्य, मनमोहन आर्य, टेकचन्द आर्य, गंगाराम आर्य, सुरेन्द्र चौहान,देवीसिंह आर्य, राजवीर शास्त्री, गीता शास्त्री, नरेन्द्र तंवर आदि ने स्वामी अग्निवेश को श्रद्धांजलि दी।
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कवर रमेशकुमार, महेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र मलिक, ठाकुरलाल आर्य, चनद्रभान आर्य अमेरिका, यादराम विद्यार्थी, कुमरपाल तंवर, महाशय खेमसिंह ने अग्निवेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वामी अग्निवेश थे शोषित, पीडित व उपेक्षित वर्ग के हमदर्द : स्वामी श्रद्धानन्द
[the_ad id='25870']