पलवल, (आवाज केसरी) ।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया की बारिश के मौसम मे मलेरिया, डेंगू व चिकिनगुनिया को लेकर विभाग पूर्ण रूप से गंभीर है। इस वर्ष आई महामारी कोरोना कोविड-19 के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू व चिकिनगुनिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया है कि पिछले 2 दिन से हो रही बारिश से मच्छरों के पनपने की पूरी-पूरी सम्भावना है, क्योकि बारिश का पानी छोटे-छोटे गड्ढों में भर जाता है, जिसके कारण मच्छर उस ठहरे हुए पानी मे अंडे देते है, जिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है। इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से मलेरिया उन्मूलन की टीमो द्वारा ठहरे हुए पानी मे काला तेल व टेमिफोस की दवाई डलवाने के दिशा-निर्देश दिए है, जिससे मच्छरों की उत्पत्ति पर रोक लग सके।
इस संदर्भ मे उपसिविल सर्जन (मलेरिया) डा. राजीव बातिस ने बताया कि बायोलॉजिस्ट अर्बन पलवल की टीमों द्वारा शहर में लार्वा चेक करने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है, जिसमे ब्रीडिंग चेकर व फील्ड वर्कर द्वारा घर-घर जाकर मलेरिया उन्मूलन सम्बन्धी सभी आवश्यक कार्यवाही करवाई जा रही है। प्रत्येक रविवार को सभी कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र मे लोगो को ड्राई-डे के रूप मे मनाने के लिए प्रेरित कर रहे है, जिसमें सभी आमजन को अपने-अपने क्षेत्र में कूलर, टंकियों को अच्छी तरह से कपड़े से रगडक़र साफ करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लेकिन उन्हें जिला अस्पताल परिसर में गंदगी और पानी में पनपने वाले मच्छरों की कोई चिंता नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग का मलेरिया, डेंगू व चिकिनगुनिया को लेकर अलर्ट का दावा
[the_ad id='25870']