दो बाईकों की भिडंत में घायल रिजवान और साथी जीशान

पलवल, (आवाज केसरी)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए जिसमें एक अधेड़ की हालत बहुत गंभीर हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पलवल से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया 2 दो घायलों की जांच  और उपचार जिला अस्पताल में कराया  जा रहा है।

पलवल जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दिखाई दे रहे युवकों को इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में लाया गया यहां इन युवकों ने बताया कि यह लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और कुछ काम से होटल की तरफ जा रहे थे रास्ते में एक अन्य मोटरसाइकिल सवार से टकराने के बाद यह दोनों भी घायल हो गए और दूसरी तरफ से आने वाली मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। 

[the_ad id='25870']

 जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टर संजय ने बताया कि रोड एक्सीडेंट के बाद 3 मरीज यहां पर आए थे जिनमें दो को फैक्चर होने की संभावना है। करीब 55 वर्षीय बुजुर्ग  तीसरे व्यक्ति आसिराम की हालत बहुत ज्यादा गंभीर थी जिसके हाथ और पैर दोनों में फ्रेक्चर हुए थे ।और शरीर के और कई दूसरे अंगों में भी काफी चोट आई हुई थी । जिसके कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here