पलवल,(आवाज केसरी) । किशोरी के साथ रास्ते में आते-जाते समय छेडछाड़ करने, अश्लील हरकतें करने व विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करने पर कैंप थाना पुलिस ने किशोरी की मां की शिकायत पर दंपत्ति व उनके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी रेखा के अनुसार एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से बाहर निकलती है तो पड़ोस में रहने वाला युवक उसके साथ छेडछाड़ करता है व अश्लील हरकतें करता है। आरोपी युवक के परिवार से भी कई बार शिकायत की गई। लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नहीं आए। युवक ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर महिला के घर में घुसकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[the_ad id='25870']