पलवल, (आवाज केसरी)। उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं को समय पर पूरा करें।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर समन्वय के साथ समयावधि के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत कुल 258 परियोजनाए है जिनमें से 129 पर कार्य पूरा हो चुका है तथा 80 पर कार्य चल रहा है और 10 परियोजनाएं नॉन फिजीबल है एवं 39 लंबित है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï,नगराधीश दिनेश, पलवल के एसडीएम कंवर सिंह, हथीन के एसडीएम वकील अहमद, होडल के एसडीएम संदीप अग्रवाल, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र यादव, अधिक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य एवं अभियांतत्रकी विभाग जनक राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला उपायुक्त ने अधिकारीयों के साथ की प्रगति समीक्षा बैठक
[the_ad id='25870']