Home ताज़ा खबरें श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय कौशल श्रेष्ठता पुरस्कार के लिए...

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय कौशल श्रेष्ठता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए

कुलपति राज नेहरू

पलवल, (आवाज केसरी) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय कौशल श्रेष्ठता पुरस्कार के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने मंगलवार को आवाज केसरी के संवाददाता को बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की आधारशिला में कौशल का उल्लेखनीय योगदान रहा है। भारतीय आचार्यों ने कौशल के ज्ञान से ही निरंतर नई-नई पद्धतियों का अविष्कार कर अपने शिष्यों को किसी न किसी कला में पारंगत किया है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय भारत के उन सभी गुरुजनों, प्रशिक्षकों, संस्थाओं के कौशल का सम्मान करता है, जिन्होंने लगातार अपने ज्ञान एवं कौशल से नई नई तकनीकों को जन्म दिया और अपनी शिक्षा में शामिल किया। इन शिक्षा पद्धतियों एवं कौशल से ही अद्भुत कृतियों का निर्माण संभव हो सका है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय उन सभी शिक्षाविदों, प्रशिक्षकों, संस्थाओं के ज्ञान को सम्मानित करने के लिए विश्वकर्मा पुरस्कार के तहत निवेदन पत्र आमंत्रित करता है, ताकि भारत में शिक्षार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके एवं व्यवसायिक पुनरुत्थान से राष्ट्र आत्मनिर्भर बनते हुए विकास की दिशा में अग्रसर हो सके। रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 26 अगस्त 2020 है। अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर जाएं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here