Home ताज़ा खबरें युवा बढ़ – चढ़कर समाज सेवा में आगे आकर दें अपना...

युवा बढ़ – चढ़कर समाज सेवा में आगे आकर दें अपना योगदान : वेदप्रकाश

पलवल,(आवाज केसरी)। महाराणा प्रताप भवन पर 74 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य डाॅ हरेन्द्र पाल राणा ने बताया कि सर्व प्रथम महाराणा प्रताप भवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया । तत्पश्चात भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से उपस्थित लोगों ने असमान को गुंजायमान कर दिया।
डाॅ हरेन्द्र पाल राणा ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी से यह आजादी मिली है जिसे हम सबको संजो कर रखना है। लाखों लोगों ने स्वतन्त्रता आंदोलन में बढ़ चड़ कर भाग लिया जिसके फलस्वरूप बड़े संघर्ष के बाद भारत माता को दासता की जंजीरों से मुक्त कराया गया । उन्होंने उपस्थित युवाओं से अपील की कि राष्ट्र निर्माण मे जुट कर अपना योगदान दे।

युवाशक्ति के साथ विभाग कार्यवाह वेदप्रकाश एवं यूपीएससी के पूर्व सदस्य हरेंदरपाल सिंह


इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के फरीदाबाद विभाग के सह विभाग कार्यवाह वेदप्रकाश ने उपस्थित लोगों से आवाह्न किया कि युवाओं को आगे बढ़ कर समाज़ सेवा के कार्यो मे महत्पूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा।

[the_ad id='25870']

इस अवसर पर लालन ठाकुर, ख़ज़ान सिंह फिरोजपुर, सौरभ सिंह, प्रमोद सिंह, संजय राणा गौरेला, सौरभ गौड़, प्रमोद सिंह, जगबीर सिंह आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here