Home ताज़ा खबरें बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के विधानसभा सत्र में नहीं मिलेगा प्रवेश- गृह...

बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के विधानसभा सत्र में नहीं मिलेगा प्रवेश- गृह मंत्री

गृह मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़,(आवाज केसरी) ।  अगस्त माह के अंतिम दिनों में हरियाणा विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है और दूसरी तरफ प्रदेश में दिन – दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। एक दिन पहले ही गृह मंत्री अनिल विज के मीडिया सलाहकार सहित उनकी सुरक्षा में तैनात 7 पुलिसवालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री विज ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से बात की है।

गृह मंत्री विज ने अध्यक्ष के समक्ष प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि विधानसभा सत्र में जो मंत्री,विधयाक ,कर्मचारी,पत्रकार शामिल होंगे उनके पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होना चाहिए। बिना कोरोना नेगेटिव प्रमाणपत्र के किसी भी व्यक्ति को सत्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।

[the_ad id='25870']

अनिल विज कहा कि 3 दिन पहल की कोरोना रिपोर्ट हर व्यक्ति के पास होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के जूते रैप करने के लिए लगाई मशीन जाए। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से फोन पर बात चीत कर दिये सुक्षाव ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here