पलवल, 11 अगस्त।
नागरिक अस्पताल पलवल का जिला नागरिक अस्पताल फरीदाबाद की टीम द्वारा कायाकल्प असेसमेंट किया गया। टीम के आने से पहले सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप, उप सिविल सर्जन मलेरिया डा. बातिश, उप सिविल सर्जन क्वालिटी एवं ब्लड बैंक डा. मनोज शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया व जो भी कमियां पाई गई उन्हें टीम विजिट से पहले नागरिक अस्पताल पलवल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश को हिदायत देकर कमियां सुधारने के लिए कहा गया। असेसमेंट के लिए जिला नागरिक अस्पताल फरीदाबाद की टीम मौजूद रही, जिसमे डा. राजेश धीमान (क्वालिटी नोडल अधिकारी), डा. शमा (क्वालिटी परामर्शदाता), श्रीमती संतोष (इन्फेंक्सन कंट्रोल नर्स) ने अस्पताल का स्वच्छता निरीक्षण किया। स्वच्छता निरीक्षण में पूरे अस्पताल की साफ-सफाई व स्टाफ की ट्रेनिंग व इन्फेक्शन कंट्रोल का
निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान नागरिक अस्पताल पलवल से जिला क्वालिटी प्रबंधक डा. अंजलि शर्मा, एडमिन असिस्टेंट सतबीर सिंह (क्वालिटी), नारसिंह आईसीएन भी मौजूद थे। नागरिक अस्पताल पलवल में मौजूद हर्बल गार्डन का भी निरीक्षण किया गया और टीम ने उसकी भरपूर सराहना की। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप के द्वारा कायाकल्प के महत्व को बताया गया और उन्होंने साफ-सफाई रखने की हिदायत देते हुए कहा कि इसी से हम संक्रमण से बचे रहे सकते है। टीम ने आपातकालीन वार्ड, ब्लड बैंक, लेबर रूम का दौरा किया। टीम अपनी रिपोर्ट में चाहे जो लिखे लेकिन अस्पताल जाने वाले आम मरीज और उनके तीमारदारों का कहना रहा की सर्वेक्षण के लिए ऎसी टीमें हर महीने आई रहें तो अस्पताल की असलियत में कायाकल्प हो जाएगी |