पलवल 25 जुलाई (आवाज केसरी ) । संयुक्त राज्य अमेरिका-आधारित गैर-लाभकारी संस्था ‘वन ट्री प्लांटेड’ एवं सामाजिक उद्यम ‘सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव’ (SGI) के माध्यम से मिंडकोला गाँव में पौधरोपण एवं मुफ्त वितरण कार्यक्रम जिसमें फलों के करीब बीस पौधे वितरित किये गये ।

कार्यक्रम में सोहना के भाजपा विधायक कंवर संजय सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया जो किसी व्यस्त कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण यहाँ इस कार्यक्रम में नहीं आ पाए । फलदार पौधा वितरण कार्य्रकम सिंचाई विभाग में अधीक्षण अभियंता(गुरुग्राम) डॉ शिवसिंह रावत के प्रयासों से किया जा रहा है । एसई शिवसिंह रावत ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के तहत पलवल जिले के हथीन क्षेत्र के मिंडकोला, मढनाका ,गेलपुर कारना, महेशपुर, जोहरखेड़ा, किशोरपुर, सारोली, लालवा एवं रीबड गांवों के किसानों को 20000 फलदार पौधे बांटे गए हैं । जिनमें चार गाँवों के सात किसानों को पपीता और अमरुद के बाग लागने के लिए निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए ।

लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ रावत ने कहा कि फल वाले पौधे लगाने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी। फलदार पौधारोपण का शुभारम्भ पिछले रविवार को बहीन गांव से कृषिमंत्री जेपी दलाल ने किया था। एसजीआई संस्था के कैप्टन राजेंद्र सिंह एवं एडवोकेट तथा विक्रम सौरोत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में कोरोना लोकडाऊन की हिदायतों का पालन किया गया। सभी ने मास्क लगाकर एवं उचित सोशल डिसटेंसिंग से पौधे लगाए ।

इस अवसर पर डागरपाल के गन्यमान व्यक्तियों एवं सरपंचो ने एसई रावत का फूल माला एवं सम्मान की पगडी बांध कर स्वागत किया । सरपंच मिंडकोला देवीसिंह ने एसई शिवसिंह रावत के द्वारा कोरोना के दौरान भी पर्यावरण संरक्षण, किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं स्वास्थ्य ठीक करने की अनोखी पहल की प्रशंसा की। उन्होंने एसजीआई संस्था एवं वनट्री प्लाटेंड संस्था का इस नेक काम के बहुत बहुत धन्यवाद किया।