चंड़ीगढ़, (आवाज केसरी ) । हरियाणा में राजनीति एक बार फिर गर्म हो चुकी है। प्रदेश की राजनीति आखिर गर्म होनी लाजमी है क्योकि प्रदेश में उप चुनाव जो होने वाला है। जी हां हम उस सीट की बात कर रहे है जहां कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का बीमारी के कारण निधन हो गया था। श्री कृष्ण हुड्डा 74 की उम्र में 2019 में भाजपा के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को हराकर छठी बार विधानसभा पहुंचे थे।
बरोदा के उपचुनाव में जुटे भाजपा कार्यकर्ता
प्रदेश में भाजपा – जजपा के गठबंधन की सरकार है जिसके चलते दोनों का एक ही उम्मीदवार होगा। उपचुनाव में दोनों एक साथ चुनाव के मैदान में उतरेंगे। जिसके चलते भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश भाजपा ने मैदान में विस्तारकों को तैनात कर दिया है ।
सोनीपत के सैनीपुरा वार्ड न 1 से दीपाशु सैनी ने बताया कि उन्हें बरोदा उपचुनाव में विस्तारक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें घर – घर जाकर भाजपा के कार्यों का लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे है। विस्तारक सैनी ने बताया पार्टी कार्यालय में गोहाना से भाजापा के पूर्व प्रत्याशी तीर्थ राणा के साथ चुनाव की रणनीति तैयार की । सैनी ने बाताया कि बरोदा उपचुनाव में भाजपा – जजपा के गठबंधन की होगी। प्रदेश सरकार जन – जन पुकार और लोगों के हित में ही काम कर रही है।