नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । कोरोना का कहर सारी दुनिया पर छाया हुआ है। जिसके चलते भारतीय बॉलिवुड के बिग बी का भी परिवार कोरोना से अछुता नहीं रहा है। बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमिताभ को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि परिवार के अन्य लोग घर पर ही हैं। अमिताभ और उनके परिवार के सदस्यों की हालत स्थिर है।
मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन व उनके परिवार की फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि फैंनस को घबराने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि अमिताभ के बंगले ‘जलसा’ को बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है मिल रही जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या अभी जलसा में ही हैं।