पलवल,( http://aawazkesari.in/) । हरियाणा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जीवन ज्योति स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए हरियाणा बोर्ड की टॉप-10 सूची में छटा स्थान प्राप्त कर स्कूल, जिले व राज्य का नाम रोशन किया है।
स्कूल एम0डी0 विरेन्द्र गहलौत ने आवाज केसरी से खास बाच चीत में बताया कि स्कूल की छात्रा निशा ने 494/500 अंक प्राप्त कर राज्य में छटा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के अन्य छात्रों में हितेश 489, रिया 487, अंजली 485, शराफत 480, सोनू 480, मुसकान 478 ने अंक प्राप्त कर जिले व राज्य का नाम रोशन किया है। गहलौत ने स्कूल छात्रों को शत् प्रतिशत रिजल्ट आने पर सभी छात्रों, उनके अभिभावकों व पढाने वाले अध्यापकों का शुभकामणाऐं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विषयवार अंकतालिका में निशा ने गणित में 100, साईंस में 99, इंग्लिश में 98, सामाजिक में 97 अंक, हिन्दी में 96 अंक तथा संगीत में 100 अंक प्राप्त व हितेश गणित में 100, साईंस 98, संगीत में 99, इंग्लिश में 97, हिन्दी में 95 तथा सामाजिक में 95 अंक प्राप्त किये हैं। गहलौत के अनुसार स्कूल के 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक, 105 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 45 छात्रों ने मैरिट सूचि में स्थान बनाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल चेयरमैन बीरपाल गहलौत का कहना है कि विगत वर्षों में भी जीवन ज्योति स्कूल के छात्र अपना परचम सम्पूर्ण राज्य व जिले में लहराते हुए आये हैं। उन्होंने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए अपने स्कूल के सभी छात्रों उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल प्रिंसीपल देशराज मक्कड, डा.मंजीत रावत, बिजेन्द्र सिंह, सुशील वर्मा,रंजीत गहलौत, बलजीत गहलौत एवं अशोक गहलौत आदि ने उत्कृष्ठ रिजल्ट के लिए सभी छात्रों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को शुभकामनाऐं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।