Home कारोबार रेल मंत्री पीयूष गोलय ने रेलवे के निजीकरण पर क्या कहा,पढ़ें पूरी...

रेल मंत्री पीयूष गोलय ने रेलवे के निजीकरण पर क्या कहा,पढ़ें पूरी खबर

रेल मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । देश में ट्रेनों के निजीकरण को लेकर बहस छिड़ी हुई थी। लेकिन इसी बीच रेल मंत्रालय का एक बयान सामने आया है। इस बयान में साफ़ तौर पर कहा है कि रेलवे का किसी भी प्रकार से निजीकरण नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में चल रही रेलवे की सभी सेवायें वैसे ही चलेंगी जैसे चल रही थीं। बता दें रेल मंत्रालय ने 109 रुट्स पर यात्री ट्रेनें चलाने के लिए प्राइवेट पार्टीज को इनविटेशन दिया था। जिसमें प्राइवेट पार्टीज को 30 हजार करोड़ का निवेश करना था. इसके बाद से ही ट्रेनों के निजीकरण को लेकर चर्चा होने लगी थीं।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, रेलवे का किसी भी प्रकार से निजीकरण नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में चल रही रेलवे की सभी सेवायें वैसे ही चलेंगी। निजी भागीदारी से 109 रूट पर 151 अतिरिक्त आधुनिक ट्रेनें चलाई जायेंगी। जिनका कोई प्रभाव रेलवे की ट्रेनों पर नही पड़ेगा, बल्कि ट्रेनों के आने से रोजगार का सृजन होगा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here