Home कारोबार जानें – सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को किन प्रस्तावों को...

जानें – सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को किन प्रस्तावों को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को नगरपालिका, अम्बाला सदर में फायर स्टेशन के निर्माण के विकास कार्य को पूरा करने के लिए 13.38 करोड़ रुपये के विशेष अनुदान (स्पेशल ग्रांट) को मंजूरी प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम जिले के दो गांवों में दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।

[the_ad id='25870']

मिली जानकारी के अनुसार  एक एसटीपी गांव धनकोट में और एक बजघेडा गांव में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम के गांव धनकोट में 2 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के निर्माण पर खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा जबकि बजघेडा में बनाए जाने वाले एसटीपी के निर्माण का खर्च संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा वहन किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि गुरूग्राम के गांव धनकोट में बनाए जाने वाले एसटीपी का निर्माण विकास एवं पंचायत विभाग के जमा कार्य के रूप में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा जिस पर 785.16 लाख रूपए की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत कार्य योजना के अनुसार यह कार्य 31 दिसंबर, 2020 को पूरा होगा।

सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा किलोमीटर स्कीम के खिलाफ की गई हड़ताल के समर्थन में अन्य विभागों के कच्चे/अनुबंध कर्मचारियों द्वारा 26 अक्तूबर, 2018 के सामूहिक अवकाश, 30 व 31 अक्तूबर, 2018 को आयोजित हड़ताल तथा 8 व 9 जनवरी, 2020 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल अवधि को ‘‘लीव ऑफ काईंड डयू’ करने के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here