पलवल,(aawazkesari.in)। पलवल जिला के उपमंडल हथीन के ग्राम रणसीका में राजस्थान की अलवर जिला पुलिस ने छापा मारकर ग्राम के एक युवक को गिरफ्तार कर ,उससे लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। बरामद मोबाइल और गिरफ्तार किए गए युवक से मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के तिजारा में व्यापारी अमर राज हत्याकांड की गुत्थी भी सुलझाने का दावा किया है।

जांच अधिकारी रविंदर सिंह ने रविवार को बताया कि सात जून को तिजारा में व्यापारी अमर राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। व्यापारी का मोबाइल भी लूटा गया था। पुलिस लगातार हत्यारों की खोज में लगी थी कि मृतक का मोबाइल सेट हथीन उपमंडल के ग्राम रणसीका में सक्रिय होने के बारे में पता चला। इसी आधार पर राजस्थान पुलिस ने हथीन उपमंडल के ग्राम रणसीका में छापा मारा कर नासिर पुत्र फतेह मोहम्मद को पकड़ा। उसके पास से मृतक अमर राज का मोबाइल सेट भी बरामद हुआ। बरामद मोबाइल सेट के बारे में पकड़े गए नासिर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त मोबाइल सेट फिरोजपुर नमक जिला नूँह निवासी शहजाद से खरीदा है। पुलिस ने फिरोजपुर नमक से शहजाद को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। शहजाद ने अमर राज को गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल ली है। उसके साथ तिजारा के ग्राम हमीरा का शाकिर भी था। उक्त हत्याकांड लूट के इरादे से किया गया था। अमर राज ने विरोध किया तो उसको गोली मार दी गई। राजस्थान पुलिस का कहना है कि रणसीका में सक्रिय मोबाइल सेट का पता लगने से ही हत्याकांड का मामला सुलझ पाया है। रणसीका निवासी नासिर जिसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर चोरी का मोबाइल खरीदने का मामला बनाया गया है। हत्याकांड में उसका कोई हाथ नही पाया गया है।दूसरा आरोपी शहजाद पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है।