Home ताज़ा खबरें पुलिस पर फायरिंग करने वाला गो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस पर फायरिंग करने वाला गो तस्कर गिरफ्तार

गो तस्कर पुलिस गिरफ्त में

पलवल,27 जून (आवाज केसरी) । अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले एक गो तस्कर को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भागते समय आरोपी के पैर में चोट लग गई थी और उसे उपचार के लिए नल्लहड़ मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया था। गिरफ्तार आरोपी यूपी के जिला कानपुर के गांव सिंकदरा निवासी शमशेर है जिसे पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

थाना शहर निरीक्षक नायब सिंह ने शनिवार को बताया कि 22 जून को सूचना प्राप्त हुई कि यूपी के हामिदपुर से ट्रक में गौवंशो को भरकर तस्करी के लिए लाया जा रहा है कि जो कि ट्रक पलवल होते हुए मेवात जाएगा। ट्रक में उटावड़ निवासी जहीर, अरसद, शाकीर व एक उनका अन्य साथी सवार है। सूचना मिलते ही गौरक्षा दल के दर्जनभर सदस्यों ने आगरा चौक पर पुलिस की मदद से नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन चालक तेज रफ्तार से चलाते हुए ट्रक को होड़ल की तरफ भाग ले गया। ट्रक में सवार गौ तस्करों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम व गौरक्षकों पर फायरिंग शुरू कर दी। तुमसरा टोल प्लाजा के समीप अपने आप को घिरता देख चालक ने ट्रक को वापस पलवल की तरफ मोड़ दिया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए आगरा चौक के समीप ट्रक को काबू कर लिया। लेकिन ट्रक में सवार तीन व्यक्ति भागने में कामयाब हो गए। जबकि गिरफ्तार आरोपी शमशेर भागते समय घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस संबंध में गौरक्षक पलवल की 4-सिविल लाइन कालोनी निवासी शैलेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here