Home क्राइम क्वालिटी का नकली सूखा दूध बनाने वालों पर मुकदमा

क्वालिटी का नकली सूखा दूध बनाने वालों पर मुकदमा

1
Toasting with milk

पलवल। सूखा दूध बनाने वाली कंपनी के नाम पर अपने बनाए प्रोडेक्ट बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी के मनेजर की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गदपुरी थाना प्रभारी जंगशेर ने बताया कि गांव सोफ्ता के नजदीक  क्वालिटी लिमिटेड कंपनी प्रबंधक डाक्टर ऋषिपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी कंपनी सूखा दूध और उससे जुडे आईटम बनाती हैं। कंपनी की पैकिंग – लेबल लगाकर उसी तरह से नकली पदार्थ भी बेचे जा रहे हैं ।

आवाज है वो जिसमें है दम -तभी आवाज केसरी हैं हम

पड़ताल करने पर पता चला कि कंपनी के नजदीक ही कुछ लोग इस प्रकार के आईटम बना रहे हैं। कंपनी के कॉपी राइट का उल्लघंन करने के आरोप में पुलिस ने वरूण महाजन, कन्नू महाजन, गगनदीप, अमरजीत कौर व राजसिंह जून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के बाद नकली सामान को बरामद कर जांच की जाएगी।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here