
नई दिल्ली,28 मई । नागालैंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 30 मई को जारी होगा। बोर्ड 30 मई शनिवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com है। इस बात की जानकारी नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने दी है।
मिजोरम: 16 जून से होंगी बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं, सरकार ने लिया फैसला
एनबीएसई रिजल्ट 30 मई को कितने बजे जारी करेगा इसकी अभी जानकारी नहीं है। जिन विद्यार्थियों ने नागालैंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है वह बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर तीस मई को अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
उस्मानिया विश्वविद्यालय ने जारी किया बीएड प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक
इसके अलावा विद्यार्थियों को एसएमएस के जरिए भी दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की जानकारी मिलेगी। विद्यार्थियों को अपने मोबाइल पर एनबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट मंगवाने के लिए एसएमएस करना होगा। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को NB10 ROLL NUMBER डालकर 56070 पर और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को NB12 ROLL NUMBER डालकर 56070 पर संदेश भेज सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं। विद्यार्थी indiaresults.com और results.shiksha पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।