Home ताज़ा खबरें बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों का अनशन 75वे दिन जारी

बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों का अनशन 75वे दिन जारी

बर्खास्त पीटीआई अध्यापक सरकार के खिलाफ अनशन करते हुए


पलवल, (आवाज केसरी) लघु सचिवालय के बाहर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजन में नौकरी बहाली को लेकर क्रमिक अनशन 75 वें दिन भी जारी रहा। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान वेदपाल और महासचिव गीतेश कुमार ने कहा कि शारीरिक शिक्षक भर्ती में सभी चयनित उम्मीदवार सौ प्रतिशत गलत नहीं हो सकते। यदि भर्ती आयोग ने कुछ उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिए, क्राइटेरिया में मनवाने बदलाव किए तो उन फर्जी उम्मीदवारों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ऐसे उम्मीदवारों व भर्ती आयोग के विरुद्ध कार्रवाई करने में पूरी तरह  विफल रही। केवल राजनीतिक प्रतिशोध के कारण वास्तविक चयनित उम्मीदवारों को ही बलि का बकरा बना कर, उनके साथ घोर अन्याय किया है। सुप्रीम कोर्ट ने केवल भर्ती प्रक्रिया को ही गलत ठहराया, चयनित उम्मीदवारों को नहीं। इसलिए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सरकार से अपील करता है कि निर्दोष शारीरिक शिक्षकों को नौकरी बहाल करके न्याय प्रदान करे तथा दोषी सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही करे। शारीरिक शिक्षक नेताओं जोगिंदर, राजेश, प्रताप, रमेश, सुनील, प्रेमचंद और रामपाल ने कहा कि सरकार ने बर्खास्त करके जुल्म की हद पार कर दी है और अदालत के समक्ष उचित तथ्यों को न रखकर अदालत को गुमराह किया है। इसलिए न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here