नई दिल्ली, 28 मई । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है, जिनमें से 86,110 सक्रिय मामले हैं, 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 131, ओडिशा में 67और आंध्र प्रदेश में 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…

आंध्र प्रदेश में 54 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश कोविड-19 कमांड कंट्रोल रूम की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2841 हो गई है, जिसमें 1958 ठीक हो चुके हैं और 59 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 131 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 131 नए मामले सामने आए हैं, छह लोगों की मौत हुई है और चार लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7947 हो गई है और मरने वालों की संख्या 179 पर पहुंच गई है। वहीं, 4566 लोग ठीक हो चुके हैं और 3913 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मंत्री आव्हाड ने कोरोना संक्रमण के लिए अपने लापरवाह व्यवहार को ठहराया जिम्मेदार
महाराष्ट्र के आवासीय मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के पीछे अपने लापरवाह व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया। इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में कुछ दिनों तक भर्ती रहने के बाद संक्रमण से उबरे आव्हाड ने कहा कि उन्हें दो दिनों से अधिक समय तक वेंटीलेटर पर रखा गया था।
ओडिशा में 67 नए मामले सामने आए
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,660 हो गई है।
कश्मीर : ‘कोरोना रथ’ चलाकर कर रहे लोगों को जागरूक
जम्मू और कश्मीर जिला प्रशासन ने पुलवामा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बारे में लोगों में जागरूकता लाने के लिए ‘कोरोना रथ’ का संचालन शुरू किया है।
बलिया: करीब एक दर्जन चमगादड़ मरे
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के विशुनपुर गांव में बुधवार को 10 से 12 चमगादड़ मृत मिले हैं। जिले की वन अधिकारी श्रद्धा यादव ने बताया कि मृत पाए गए चमगादड़ों के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे, ताकि इनकी मौत की वजह पता चल सके।
हरियाणा: थूकने पर 500 रुपये जुर्माना
प्रदेश में किसी भी व्यक्ति के फेस मास्क नहीं पहनने या फिर सार्वजनिक स्थान पर थूकते हुए पाए जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। -अनिल विज, मंत्री
तेलंगाना: 107 नए मामले सामने आए
प्रदेश में 27 मई 2020 को कोरोना के 107 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 19 प्रवासी और 49 विदेशी शामिल हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 2098 हो गई है। -डॉ. श्रीनिवास, निदेशक स्वास्थ्य
फ्रांस: एयर इंडिया के विमान से आएंगे भारतीय
वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के विशेष विमान से भारत लौटने के लिए भारतीय यात्री पेरिस के हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। यह विमान बंगलूरू होते हुए कोच्चि जाएगा।
भारत में कोरोनाः पिछले 24 घंटे में 6566 नए मामले सामने आए, 194 लोगों की मौत
सोमवार से अब तक श्रमिक विशेष ट्रेनों में 9 प्रवासियों की मौत
रेलवे अधिकारी के अनुसार सोमवार से अब तक श्रमिक विशेष ट्रेनों में नौ प्रवासियों की मौत हो गई है।
झारखंड: औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि राज्य में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अब बाकी सभी शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगी।