Home क्राइम पलवल से भारी मात्रा में हुआ गांजा जब्त- दीपक गहलावत, पढ़िये पूरी...

पलवल से भारी मात्रा में हुआ गांजा जब्त- दीपक गहलावत, पढ़िये पूरी खबर

पलवल, 20 जुलाई (आवाज केसरी )  – हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर प्रहार करते हुए जिला पलवल में एक कैंटर से 619 किलोग्राम 450 ग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के महराना निवासी सुखदेव व गांव सिलौठी निवासी दीपक के रूप में हुई है।

[the_ad id='25870']

शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी गांजा को उड़ीसा से पलवल में सप्लाई के लिए लाए थे। वे इसे नशीली दवाओं के आदी लोगों के बीच ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे।

पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कैंटर में पांच-छह व्यक्ति तस्करी के लिए ड्रग्स भरकर लाएगें जिसे डिजायर कार में पायलट करेंगे। इनपुट के आधार पर, पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई और रहीमपुर पुल पर एक चेक-पॉइंट स्थापित किया। कुछ समय बाद, एक कार दिखाई दी जिसका चालक कुछदेर रूककर वाहन को भगा ले गया। इसके पश्चात, 5 मिनट के बाद, हरियाणा नंबर का एक कैंटर भी दिखाई दिया। जब पुलिस ने इसे नाका पर रोकने की कोशिश की, तो चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने आरोपियों को काबू कर लिया।  वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में 619 किलोग्राम 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

          इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और दूसरों की भागीदारी का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। आरोपी को पूछताछ के लिए और अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

          एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि नशीले पदार्थों की बरामदगी अपराधियों और ड्रग्स के खिलाफ 14 जुलाई से शुरू किए गए एक विशेष अभियान का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here