पलवल,3 मार्च (गुरूदत्त गर्ग) । पलवल में शुक्रवार के दिन मातम छाया रहा। जवाहर नगर कैंप वार्ड नम्बर 12 से फरीदाबाद शहर में पार्टी के लिए गए ऑल्टो सवार युवकों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। मौत के बाद पलवल जवाहर नगर कैंप क्षेत्र में मातम छा गया और शोक स्वरूप जवाहर नगर कैंप के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। पलवल के लोग दर्दनाक हादसे से सहमे हुए हैं। देर रात फरीदाबाद -गुरुग्राम रोड पर मानगढ़ चौकी के पास हुई दुर्घटना की सूचना के बाद आज सैकड़ों घरों में चूल्हा भी नहीं जलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पलवल वार्ड नंबर 12 के जवाहर नगर कैंप स्थित चार युवक बाली नगर के रहने वाले तथा एक युवक पंचायत भवन के पीछे और एक युवक आर्य समाज मंदिर के पास का रहने वाला है। इन सभी युवकों के घरों के सामने लोग दरी बिछा कर बैठे हुए व परिवार के लोग शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए फरीदाबाद बादशाह खान हॉस्पिटल गए हुए हैं।मृतकों के पड़ोसी ने बताया कि देर शाम पुतिन, जतिन उर्फ जीतू, आकाश उर्फ नोनी, संदीप,बलजीत उर्फ डब्बू और विशाल उर्फ भूमि किसी एक दोस्त के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए फरीदाबाद गए थे। देर रात करीब 12:30 बजे उन्हें पुलिस के द्वारा सूचना मिली की एक आल्टो कार जिसका नम्बर एच आर 30 जी 6661 पर सवार छह युवक दुर्घटना के शिकार हो गए हैं।मृतकों के परिवार के सदस्यों को सूचना मिलते ही वे कुछ समय बाद ही वहां पहुंच गये। इस सूचना पर परिवारों में हड़कंप मच गया पहले तो यह पता किया गया कि कौन कौन दोस्त फरीदाबाद शहर सपाटे के लिए गए हुए थे उसके बाद एक के बाद एक 6 परिवारों के लोग देर रात फरीदाबाद मानगढ़ चौकी पहुंचे जहां उन्हें बताया गया कि अल्टो कार की ट्राले के साथ टक्कर हुई थी ट्राले का नंबर आरजे 32 जीसी 7627 बताया गया।
परिवार के लोगों को पुलिस द्वारा बताया गया कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार में से शवों को निकालने के लिए गाड़ी को कटर से काटना पड़ा।मिली सूचना के अनुसार मृतकों में चार युवक अनमैरिड है। जबकि एक युवक की 22 जनवरी को शादी हुई थी और करीब 9 दिन पहले रिश्ता टूट गया था जबकि एक युवक का 1 साल का एक बच्चा है।शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया फरीदाबाद स्थित बादशाह खान हॉस्पिटल में चल रही है परिवार के लोग अभी बादशाह खान हॉस्पिटल गए हुए हैं ज्यादा जानकारी उनके आने के बाद मिल पाएगी।
एसीपी विष्णु ने बताया कि देर रात्रि को घटना घटित हुई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं डम्पर को कब्जे में लिया गया है। डम्पर चालक को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई। चालक को जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
विधायक दीपक मंगला ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया। उन्होंने जवाहर नगर कैंप के लोगों को सरकार व समाज से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
वहीं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि इलाके के लिए यह बड़ी ही दुखद घटना है।अधिकारियों से गुजारिश है कि बड़े वाहनों के चालकों के लाइसेंस की जांच होनी चाहिए।