गुरूग्राम,(आवाज केसरी) । साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम की गलियों में नावें चल रही हैं। दफ्तर के लिए निकले लोगों को जाम जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुग्राम में बारिश ज्यादा होने से शहर का एक चार मंजिला मकान झुक गया। खतरे को देखते हुए पुलिस ने इसे खाली करवा लिया है। सुबह से ही गुरुग्राम में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण सड़कें जाम हो गईं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी बीच गुरुग्राम सेक्टर-46 में मुसलाधार बारिश के कारण एक चार मंजिला बिल्डिंग झुक गई।
वहां के लोगों ने बिल्डिंग के झुकने की खबर पुलिस को दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया है। साथ ही लोगों को उसके नजदीक ने जाने की हिदायत दी है।

आपको बता दें कि सुबह से हो रही बारिश ने पूरे गुरुग्राम शहर को डूबा दिया है। शहर के कई इलाके समंदर बन गए हैं। जलजमाव ऐसा कि लोगों को कार छोड़कर चलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा। इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी है।
गुरुग्राम के पॉश इलाके सोहना रोड पर भारी बारिश से इतना पानी भर गया कि सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चलानी पड़ी। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर दोनों तरफ पूरी सड़क पानी में डूब गई है।
बारिश की तैयारियों को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन महज कुछ घंटों की बारिश में सब पानी में डूब जाते हैं।