Home कारोबार प्रदेश में 26 ट्रेनें रहेंगी बंद, यात्रा करने से पहले देख...

प्रदेश में 26 ट्रेनें रहेंगी बंद, यात्रा करने से पहले देख ले पूरी लिस्ट, जानिए – कब तक बंद रहेगी ट्रेन

 नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में विभिन्न राजनितिक दलों के देशव्यापी बंद और रेल रोको आंदोलन के एलान के चलते रेलवे का पहिया 3 दिन के लिए थम गया है। रद्द की गई ट्रेनों में मुंबई-अमृतसर, नांदेड़-अमृतसर जैसी कई लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी शामिल हैं।

किसानों के आंदोलन के ऐलान के बाद अंबाला से चलने वाली लगभग 26 अप डाउन ट्रेनें और 9 पार्सल ट्रेनें रेलवे ने रद्द करने का एलान कर दिया है। जिसके बाद अब अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया है। रद्द की गई ट्रेनों में मुंबई-अमृतसर , नांदेड़-अमृतसर जैसी कई लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी शामिल हैं।

[the_ad id='25870']

तीन दिन तक ट्रेन बंद

अगर अगले तीन दिन में आप ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो अपना ये सफर टाल दीजिये, क्योंकि किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने 26 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। ये ट्रेनें अगले 3 तीन दिन तक रद्द रहेंगी। बता दें कि किसानों के देशव्यापी बंद के एलान के चलते रेलवे ने 26 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है। जिसकी वजह से आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा नजर आया।

26 ट्रेन हुई बंद

रद्द हुई ट्रेनों की जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारीयों ने बताया कि अगले तीन दिन तक आंदोलन के मद्देनजर मुंबई-अमृतसर , न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर , नांदेड़-अमृतसर , हरिद्वार-अमृतसर , जन शताब्दी एक्सप्रेस , जय नगर एक्सप्रेस , सचखंड एक्सप्रेस , पश्चिम एक्सप्रेस , करम भूमि एक्सप्रेस , गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस सहित 9 पार्सल ट्रेनें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here