चंड़ीगढ़, (आवाज केसरी) । हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के 26 मेडिकल अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। इन सभी अफसरों को अब SMO के पद पर पदोन्नत किया गया है। विभाग की तरफ से 25 अफसरों को पदोन्नति की लिस्ट जारी की गई है। इन सभी अफसरों को नई पदोन्नति के साथ ही पोस्टिंग भी दे दी गई है।

दूसरी लिस्ट
[the_ad id='25870']
