पलवल,(आवाज केसरी)। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने शुक्रवार को बताया कि सर्विलांस पर जिले में 52 हजार 599 लोग आ चुके है और उनमें से 36 हजार 113 लोगों की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है तथा 16 हजार 486 अभी सर्विलांस पर हैं। जिला में अभी तक 2660 में से 2535 लोग ठीक होकर घर जा चुके है तथा 10 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं।
जिला में 968 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिला में अभी तक 52 हजार 860 सैंपल में से 49 हजार 232 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है। उन्होंने बताया कि हमारे पास लगातार दूसरे प्रदेशों से काफी लोग आ रहे है। लगातार उनकी स्क्रीनिंग जारी है और नागरिक हस्पताल में गर्भवती महिलाओं, आपातकाल में आने वाले सभी मरीजों की जांच की जा रही है। सिविल सर्जन के अनुसार अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 12 हजार 651 लोगों को साइक्लोजिकल काउंस्लिग की जा चुकी है।