Home शिक्षा हर्षोल्लास के साथ मनाया प्राचार्य डॉ जीके सपरा का सेवानिवृत्त समारोह

हर्षोल्लास के साथ मनाया प्राचार्य डॉ जीके सपरा का सेवानिवृत्त समारोह

पलवल। गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, पलवल के प्राचार्य डॉ जीके सपरा 39 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने हर्षोल्लास से भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र कालरा, सचिव बंसीधर मखीजा, कोषाध्यक्ष निलेश मंगला, राजेंद्र कालरा एवं अन्य सभी सदस्यों ने भी प्रबंध समिति की तरफ से प्राचार्य डॉ जीके सपरा के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। डॉ जीके सपरा भौतिकी विभाग के अध्यक्ष थे एवं पिछले ढाई वर्षो से उन्होंने प्राचार्य का पदभार संभाला। सपरा जी ने महाविद्यालय परिवार को एकता की लड़ी में पिरोकर शिखर पर पहुंचाने का भरसक प्रयास किया। उनके मार्गदर्शन में अनेक राष्ट्रीय संगोष्ठी, अतिथि व्याख्यान, विद्यार्थियों की अनेक प्रतियोगिताएं व अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। महामारी के दौरान भी प्राचार्य डॉ जीके सपरा ने हार नहीं मानी और ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ कई राष्ट्रीय तरंग संगोष्ठी, राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, अतिथि व्याख्यान व राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी उनके मार्गदर्शन में संपन्न हुई। प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र कालरा ने बताया की इतनी सफलतापूर्वक एवं इतने लंबे अंतराल तक किसी भी प्राध्यापक/प्राचार्य ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। इसलिए सपरा जी विशेष आदर व सम्मान के साथ विदाई के पात्र हैं। प्रबंध समिति के सचिव बंसीधर मखीजा ने भी उनकी दूरदर्शिता एवं संगठित कार्यकुशलता की भूरी भूरी प्रशंसा की।महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों ने प्राचार्य डॉ जीके सपरा के व्यक्तित्व, कार्यकुशलता, कार्य समर्पण एवं भावनात्मक जुड़ाव से जुड़े हुए संस्मरण सांझा किए। इस विदाई समारोह में डॉ जीके सपरा के परिवार के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय का कार्यभार प्रतिभा सिंगला को सौंपा एवं उन्हें भी महाविद्यालय को उच्च श्रेणी में ले जाने के लिए प्रेरित किया एवं बधाई दी। महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने भी प्रतिभा सिंगला को प्राचार्य का कार्यभार संभालने की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। आइक्यूएसी के प्रभारी एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ पीके वर्मा एवं भौतिक विभाग की अध्यक्षा डॉ पूनम पाहुजा ने प्रभावशाली ढंग से मंच का संचालन किया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here