पलवल। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार डा0 बीआर अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डा0 बाबू लाल शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्र्तगत सड़क सुरक्षा विषय पर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। मंच संचालन वरिष्ट प्राध्यापक ड़ा0 अनुप सिंह सांगवान ने किया। प्राचार्य डा0 बाबू लाल शर्मा, संयोजक डा0 अनूप सिंह सांगवान, विजेता नरवाल व नोड़ल अधिकारी डा0 चन्द्र शेखर वशिष्ठ द्वारा मुख्य अतिथि जीजीड़ीएसड़ी कालेज के प्राचार्य ड़ा0 जीके सपरा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस सेमिनार का प्रारम्भ माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्राचार्य ड़ा0 बाबूलाल शर्मा ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के जानकारी देते हुए कहा कि आधुनिक समय में रोड़रेज रोड़ एक्सीडंन्ट से ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने कहा कि कई बार रोड़ एक्सीडेंन्ट मे इतना नुकसान नहीं होता, जितना उसकी वजह से होने वाले रोड़रेज के अंदर होता है। इसलिए अपनी भावनाओं को संतुलित करते हुए ही ड्राईविंग करनी चाहिए। उन्होंने सेमिनार में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आऐ हुए प्राचायों एवं नोड़ल अधिकारियों का इस सेमिनार में भाग लेने के लिए धन्यवाद करते हुए उन्हें इस सेमिनार के सफल आयोजन की बधाई दी। सेमिनार के मुख्य अतिथि प्राचार्य ड़ा0 जीके सपरा ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वे सड़क पर यात्रा करने से पहले समय प्रबन्धन पर ध्यान दें, ताकि जल्दबाजी की ड्राईविंग से बच सकें। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि सभी छात्र एवं छात्राऐं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें तथा अपने आस-पास के लोगों एवं अपने सम्बंधियों को भी इनके बारे में जागरूक करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। आयोजित सेमिनार में ड़ा0 दिनेश जून, ऐसोसिऐट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय नचोली, ड़ा0 शैलेश्वर कौशिक, ऐसोसिऐट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय मोहना तथा ट्रेफिक पुलिस पलवल के इन्सपेक्टर मीनू खान ने सेमिनार के प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी। सेमिनार कीे संयोजन कमेटी के सदस्यों डा0 चन्द्रशेखर वशिष्ठ, डा0 अनूप सिंह सांगवान, अनिल चैहान, डा0 जय प्रकाश कौशिक, श्री तरुण सैनी तथा श्री हरिओम ने कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया । इस अवसर पर बन्दना भारद्वाज, डा0 अनिता मिश्रा, डा. संजीव कुमार, डा. प्रखर, योगेश बैसला, सरिता देवी, पिंकी, निशा रानी, ड़ा0 दीपिका छाबड़ा, ओम प्रकाश, राजू, शेरसिंह, जेपी शर्मा, रूबी, सोनी कश्यप, पूजा रानी, बाबूलाल, मनोज, रोहताश व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन
[the_ad id='25870']