Home खेल सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं तथा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं तथा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

पलवल। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार डा0 बीआर अम्बेडकर महाविद्यालय पलवल मे प्राचार्य एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डा0 बाबूलाल शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का प्रारम्भ पूर्व प्राचार्या सुशीला देवी द्वारा किया गया। प्राचार्य डा0 बाबूलाल शर्मा, संयोजक डा0 अनूप सिंह सांगवान व नोडल अधिकारी डा0 चन्द्रशेखर वशिष्ठ द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता विक्रम सिंह यात्री, संस्थापक, उपकार मण्डल, हसनपुर, डा0 एलके राव, पूर्व वरिष्ठ प्राध्यपक, डा0 सुभाष राजौरिया, वरिष्ठ प्राध्यपक, द्रोणाचार्य महाविद्यालय, गुरुग्राम, श्री सतेन्द्र कुमार, डीएसपी ट्रैफिक पुलिस, मीनू खान, उप निरीक्षक ट्रेफिक पुलिस तथा महेश मलिक, डीटीओ, जिला रेड क्राॅस सोसायटी, पलवल ने अपने अपने विचार रखे तथा विद्यार्थियों को सडक सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया। सड़क सुरक्षा अभियान सैल के नोडल अधिकारी ड़ा0 सीएस वशिष्ठ द्वारा महाविद्यालय में चार प्रतियोगिताओं निबन्ध लेखन, स्लोगन राईटिंग, क्विज एवं पोस्टर मेंकिग का आयोजन कराया। इनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागिओं को नकद पुरस्कार का वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्या सुशीला देवी द्वारा किया गया। कार्यशाला में अपनी उपस्थिति देने के लिये तथा भाग लेने के लिये प्राचार्य डा0 बाबू लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि श्रीमति सुशीला देवी व सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा जिन विद्याार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया व उनका प्रोत्साहन वर्धन किया। प्राचार्य डा0 बाबूलाल शर्मा ने जिले के सभी महाविद्यालायों के प्राचार्याे तथा विद्यार्थियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने छुट्टी होने के बावजूद अपना समय दिया तथा इसमें भाग लिया। कार्यशाला कीे संयोजन कमेटी के सदस्यों डा0 चन्द्रशेखर वशिष्ठ, डा0 अनूप सिंह सांगवान, अनिल चैहान, डा0 जय प्रकाश कौशिक, तरुण सैनी तथा हरिओम ने कार्यशाला को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर बन्दना भारद्वाज, डा0 अनिता मिश्रा, डा. संजीव कुमार, डा. प्रखर, योगेश बैसला, सरिता देवी, पिंकी, निशा रानी, ड़ा0 दीपिका छाबड़ा, ओम प्रकाश, राजू, शेर सिंह, जेपी शर्मा, रूबी, सोनी कश्यप, पूजा रानी, बाबूलाल, मनोज, रोहताश व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here