पलवल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला में प्रधानाचार्य विजयवीर के मार्गदर्शन में हिंदी प्रवक्ता सूबे सिंह, संस्कृत प्रवक्ता राजबाला और हिंदी अध्यापिका उषा रानी ने हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया। यह हिंदी पखवाड़ा एक सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगा। इसमें हिंदी के प्रचार, प्रसार, महत्व व उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले दिन कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन पूरे जोश, उमंग और उत्साह से हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन राजबाला ने हिंदी की महिमा, भारतीय परिवेश में हिंदी की उपादेयता और हिंदी दिवस मनाने केप्रयोजन से किया। राजबाला ने बताया कि हम अपने हृदय के वास्तविक उदगारों को और अपने हर्ष व खुशी को केवल और केवल अपनी मातृभाषा के माध्यम से ही भली भाँति व्यक्त कर सकते हैं। इसीलिए कहा भी गया है- निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल। बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय को सूल ।। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता सूबे सिंह ने हिंदी को भारत की एकमात्र ऐसी भाषा बताया जो जन-जन के अंदर प्रेम,संस्कृति और संस्कार का प्रचार-प्रसार करने वाली है। विभागीय आदेशानुसार हिंदी पखवाड़े में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को दो समूहों में बांटा गया। एक समूह-कक्षा 6 से 8 का और दूसरा-कक्षा 9 से 12 का। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के अनेक बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिनमें कक्षा 6 से 8 के समूह में आरती प्रथम, निशा द्वितीय और रितु तृतीय स्थान पर रही तथा कक्षा 9 से 12 के समूह में संजू प्रथम, सोनिया द्वितीय और सहीराम व खुशी तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य विजयवीर ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले सभी बच्चों को सम्मानित करके उनकी हौसला अफजाई की। संस्कृत प्रवक्ता राजबाला ने इस पखवाड़े के प्रतिदिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा अर्थात 1 सितंबर-कविता पाठ, 2 सितंबर-नारा लेखन, 3 सितंबर-अंताक्षरी, 6 सितंबर-दृश्य/घटना वर्णन, 7 सितंबर-चित्र देखकर कहानी लिखना, 8 सितंबर-व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी, 9 सितंबर- निबंध लेखन,10 सितंबर-स्वरचित कविता लेखन और 13 सितंबर भाषण प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी सभी विद्यार्थियों को मौखिक रूप से भी सांझा की और बढ़ चढ़कर इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समस्त विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रवक्ता सत्यदेव, कपिल देशवाल, रेखा चौधरी, संदीप, वेद प्रकाश, रितु रानी, उषा रानी व मैनसिंह मुख्य रूप से सहायक रहे।
स्कूल में हिंदी पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
[the_ad id='25870']