पलवल: भाटिया कॉलोनी के मॉडर्न इरा स्कूल में कोविड वैक्सीन शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन जजपा नेत्री प्रेरणा कालड़ा ने किया। शिविर में वार्ड 19 के पार्षद रणदीप भड़ाना ने वैक्सीन लगवाई। शिविर में जजपा नेता माणिक मोहन शर्मा ने भी सहयोग किया। प्रेरणा कालड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप एक बार फिर से शहर में तेजी से पनप रहा है, जिसका बचाव एकमात्र कोविड वैक्सीन है। सभी लोग वैक्सीनेशन शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लें, तभी हम कोरोना को मात दे पाएँगे। इस अवसर पर समाजसेवी आकाँक्षा कालड़ा, शंकरदास प्रजापति, सीमा ज़ोनवाल, सुनीता खांगर, संतोष शर्मा, देवीलाल, किरण सहरावत मौजूद रहे। शिविर में 95 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
[the_ad id='25870']