Home क्राइम सदर थाना पुलिस ने राकेश उर्फ जुगेंद्र हत्याकांड में शामिल दो और...

सदर थाना पुलिस ने राकेश उर्फ जुगेंद्र हत्याकांड में शामिल दो और आरोपीयों पर कसा शिकंजा।

मामले में अब तक 8 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

[the_ad id='25870']

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ० अंशु सिंगला आईपीएस के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में सदर थाना पुलिस ने जुगेंद्र हत्याकांड में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार के अनुसार घुघेरा का नंगला निवासी राकेश ने दी शिकायत में कहा है कि उसका भतीजा जुगेंद्र 16 फरवरी को एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गेलपुर गांव गया था। रात में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जुगेंद्र जब वापस अपने गांव लौट कर आ रहा था। उसी दौरान गेलपुर गांव के बस स्टेंड पर गेलपुर गांव, बहरौला गांव निवासी व कैराका गांव के नामजद आरोपियों एवं 8-10 अन्य युवकों ने जुगेंद्र को घेर लिया। वे हथियार के बल पर उसे गाड़ी में डालकर कैराका गांव के जंगल में ले गए जहाँ आरोपियों ने जुगेंद्र पर सरिया, लाठी, कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद एक आरोपी ने घुघेरा गांव निवासी संदीप के पास फोन किया कि उन्होंने जुगेंद्र को मार दिया है। वह कैराका गांव के जंगल में पड़ा हुआ है, उसे आकर ले जाओ। इसके बाद परिवार वाले तुरंत कैराका गांव के जंगल में पहुंचे और जुगेंद्र को ढूंढा तो वहां घायल अवस्था में जुगेंद्र पड़ा हुआ मिला। राकेश उर्फ जुगेंद्र के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें थी, लेकिन वह उस समय होश में था। घायल जुगेंद्र को जब हम अस्पताल लेकर आ रहे थे तो उसने उक्त सभी आरोपियों के नाम बताए। चोटों की वजह से जुगेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर 12 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जाँच शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदया के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए जांच इकाई ने वारदात में शामिल गेलपुर निवासी एक आरोपी, दिनांक 21 फरवरी 2024 को वारदात में शामिल गांव रतीपुर एवं रहराना निवासी दो आरोपीयों एवं दिनांक 22 फरवरी 2024 को वारदात में शामिल तकीपुर मोहल्ला पलवल, बांस मोहल्ला पलवल एवं गुप्ता गंज बाजार पलवल के अलग-अलग रहने वाले 3 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने वर्ष 2018 में उनके ऊपर हुए जानलेवा हमला मामले में बदला लेने की नीयत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

प्रभारी थाना ने आगे बतलाया की दिनांक 10 अप्रैल 2024 को जांच इकाई ने वारदात में शामिल गांव गेलपुर के रहने वाले दो आरोपीयों 19 वर्षीय पवन पुत्र बलबीर व उसके बड़े भाई 24 वर्षीय कृष्ण पुत्र बलवीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपीयों को आज पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिनसे वारदात बारे गहनता से पूछताछ जारी है। ताकि मुकदमे के सम्बंध में साक्ष्य जुटाए जा सकें। मामले में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

गेलपुर निवासी हत्या आरोपित पवन और कृष्ण पुत्र बलवीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here