फलवल। क्लीन एंड स्मार्ट इंडिया की तरफ से सोमवार को बस स्टैंड पलवल पर रेहड़ी वालों को डस्टबीन बांटे गए। संस्था की अध्यक्ष नमिता तायल ने बताया कि अभी हमने 100 डस्टबीन बांटे हैं, जरूरत के मुताबिक और भी बांटे जा सकते हैं।
बस स्टैंड के जीएएम अनित यादव, निर्मल ताऊ (बस स्टैंड को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करने के लिए निर्धारित किए गए हैं), बस स्टैंड के अन्य अधिकारी गण, सुन्दर मंगला (बस स्टैंड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष) नगर पारिषद के सम्बंधित अधिकारी एलआर शर्मा, खेमराज डागर, दिनेश अग्रवाल, मनोज गोयल, योगेन्द्र अग्रवाल, मनोज छाबड़ा, संगीता गर्ग, कुसुम मंगला, यश्मा सिंह, यतिन कालरा मौजूद रहे। नगर पारिषद से आए अधिकारी एलआर शर्मा ने रेहड़ी वालों के लिए सरकार की तरफ से जो लोन लेने का प्रबंध है, उसके बारे में जानकारी दी। किसी भी रजिस्टर्ड रेहड़ी वाले को 10000 रुपये का लोन मिल सकता है। नगर पारिषद की कूड़े उठाने वाली गाड़ियां पूरे शहर में 31 वार्ड में शुरू की गई हैं। जिसमें सूखे और गीले कचरे के लिए दो भाग बनाए गए हैं। अब हम सभी नगर वासियों का कर्तव्य है कि हम अपने अपने घरों में दो दो डस्टबीन रखें और नगर परिषद की कूड़े उठाने वाली गाड़ियों में ही कुड़ा डालें, तभी हमारा शहर स्वच्छ और सुन्दर बन सकता है। पतली गलियों में रिक्शा भी लगाए गए हैं।
संस्था ने रेहड़ी वालों को बांटे डस्टबिन
[the_ad id='25870']