Home शिक्षा शिविर में लोगों को जागरुक कर वैक्सीन लगवाई

शिविर में लोगों को जागरुक कर वैक्सीन लगवाई

पलवल। इन दिनों कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में समाजसेवी संस्थाएं और प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों को वैक्सीनेशन करवाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जगह-जगह कैंप भी लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल, श्री गीता भवन ट्रस्ट, पलवल स्वयंसेवी संगठन, पलवल जिला केमिस्ट एसोसिएशन, पलवल के संयुक्त तत्वावधान में एक वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह वैक्सीनेशन शिविर गीता भवन में आयोजित किया गया। इस शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। सचिन अस्पताल और केसी प्रशांत पैथ लैब की टीम द्वारा वैक्सीन लगवाने आए 120 लोगो का बीपी व 85 का शुगर तथा 125 बुजुर्गों के हृदयगति जांच की गई। इसके उपरांत सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया। चार संस्थाओं के संयुक्त वैक्सीनेशन शिविर में लगभग 170 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा लोगों से अपील की गई कि सभी को समय रहते वैक्सीन जरूर लगवानी है, क्योंकि वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियां फैली हुई हैं। यह सारी भ्रांतियां बेबुनियाद और निराधार है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और वैक्सीन लगवाकर अपने देश को कोरोना मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के सदस्य एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गीता भवन ट्रस्ट के कमल कालरा, अजनीत कालरा, नितिन कालरा, जुगल कालरा एवं सुरेंद्र अरोड़ा मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वयंसेवी संगठन की तरफ से डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉक्टर सचिन गुप्ता, डॉक्टर जितेंद्र सिंगला, विनोद जिंदल, जितेश कौशिक, जितेंद्र चावला ने लोगो को वैक्सीन के फायदे बताए और उन्हें वैक्सीन से पहले और उसके बाद की हिदायते दीं। रेडक्रॉस के महेश मालिक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी पलवल, नीतू सिंह, स्वयंसेवक राधिका एवं जतिन शर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन का ऑनलाइन पंजीकरण किया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here