पलवल। विनायक ग्लोबल स्कूल में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक सुंदर कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अलका गुप्ता ने दीप प्रज्वलन करके किया। उसके पश्चात तीसरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शिव पंचाक्षर स्तोत्र पर नृत्य प्रस्तुत किया। आठवीं कक्षा की छात्रा निहारिका ने शिवरात्रि के उपलक्ष्य में अपना वक्तव्य दिया व आठवीं कक्षा की रिया, सिद्धि तथा अवनी ने ओम नमः शिवाय पर नृत्य की प्रस्तुति दी। भोले शंकर के रूप में छठी कक्षा के ध्रुव ने सबका मन मोह लिया। अंत में छठी कक्षा के मानस तथा नौवीं कक्षा के दमन द्वारा मेरा भोला है भंडारी कविता प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर प्राचार्य अलका गुप्ता ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सच्चा शिव हर व्यक्ति के हृदय में निवास करता है। अतः हमें केवल वही कार्य करना चाहिए जो उचित है व कल्याणकारी है। इस कार्यक्रम का आयोजन आराधना, प्राची तथा निशि दलाल द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर संदीप सोलंकी ने सभी अभिभावकों, अध्यापकों व बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।
शिवरात्रि पर बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
[the_ad id='25870']