Home इतिहास शहीदी दिवस पर पृथला में 152 लोगों ने किया रक्तदान

शहीदी दिवस पर पृथला में 152 लोगों ने किया रक्तदान

पलवल। 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, व वीर शहीदों की याद में आदर्श गांव पृथला में यूथ डेवलपमेंट सोसायटी ने हवन यज्ञ के बाद रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 152 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।‌ इसमें फरीदाबाद से डिवाइन ब्लड बैंक व पलवल से अपना ब्लड बैंक आए।सोसायटी के चेयरमैन धीरू भाई भगत सिंह ने 47वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर पृथला गॉंव की माताओं बहनों ने भी रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी है। शिविर में खचेरु आर्य, देवेंद्र आर्य, योगेश आर्य, राजपाल मास्टर, बिजेंदर सागरपुर, विराट हिंदुस्तान संगम, सबरजीत फौजी, नीरज तंवर, नरेंद्र वैष्णव अलावलपुर, प्रमोद तंवर, गुड्डू, राहुल, ज्ञानी, योगेश सहल, डॉ. प्रशांत गुप्ता तथा पृथला गाँव व आसपास की युवा शक्ति मौजूद रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here