Home शिक्षा वेबिनार में जल संरक्षण का महत्व बताया

वेबिनार में जल संरक्षण का महत्व बताया

पलवल। एनजीएफ कॉलेज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। यह वेबिनार आज के समय की जरूरत को देखते हुए सभी छात्रों के लिए था। वेबिनार में मुख्य वक्ता शिव सिंह रावत जोकि हरियाणा सरकार में सिंचाई व जल विभाग में कार्यरत हैं, उन्होंने अपने विचार रखे। श्री रावत ने बताया कि आज के समय में हम सबको मिलकर इसमें आगे कदम बढ़ाना चाहिए, ताकि हम जल संरक्षण कर अपनी भावी पीढ़ी तक को अच्छा जीवन देश के सकें। वहीं कार्यक्रम में योगेश मौर्य, जोकि जेसी बोस विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर हैं, उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मानसून में किस तरह से हम बारिश के पानी को संचित कर सकते हैं। सरकार की थीम भी इसी पर आधारित है। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा मुख्य अतिथि से तरह-तरह के प्रश्नों के उत्तर को जाना। बच्चों ने भविष्य में इसमें अपना सहयोग देने का भी संकल्प किया। कॉलेज के सीईओ अश्विनी प्रभाकर ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों को इस सामाजिक पहल में कॉलेज की तरफ से हर संभव मदद की पेशकश की। वेबिनार में मंच का संचालन सौरव सोनी (सिविल विभाग) ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिप्टी डायरेक्टर मनप्रीत कौर, ओम प्रकाश भारद्वाज थे। संपूर्ण कार्यक्रम राजेश प्रभाकर की देखरेख में हुआ।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here