Home राजनीति विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस धूमधाम...

विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

पलवल। विश्व हिंदू महासंघ की हरियाणा प्रदेश की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं जिला मेवात, पलवल व फरीदाबाद जिले के प्रमुख गणमान्य लोगों ने उत्तर प्रदेश के भाजपा मुख्यमंत्री एवं विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्यनाथ योगी के जन्म दिवस के उपलक्ष में उनकी लंबी आयु के लिए हनुमान जी के दूसरे रूप में सैकड़ों बंदरों के लिए विभिन्न फलों का भंडारा विधिवत रूप से श्रद्धा अनुसार पलवल छज्जू नगर में किया गया। यह उत्सव विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश महामंत्री संतोष शर्मा योगाचार्य के नेतृत्व में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। संतोष शर्मा ने समस्त गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संरक्षण एवं मार्गदर्शक के रुप में विश्व हिंदू महासंघ के हरियाणा प्रदेश संरक्षक मनदीप सिंह एवं हरियाणा प्रदेश के संयोजक बृजमोहन शर्मा ने अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अन्य जिलों से आए हुए समस्त गणमान्य पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह के उत्सव सनातन धर्म के अनुसार हिंदू रीति रिवाज के तहत होते रहने चाहिए। इस दौरान उन्होंने पलवल स्थित प्रदेश कार्यालय पर बैठक में आगामी महासंघ की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। जन्म दिवस के उपलक्ष में फल वितरण एवं भंडारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में मेवात जिले से आए डॉक्टर ओमवीर शर्मा, योगेश अग्रवाल, हरे कृष्ण शर्मा एडवोकेट, भागवताचार्य गोविंद हरी, चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, कुसलीपुर से सोनू उर्फ सुधीर त्रिपाठी आदि ने योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस पर खुशी जाहिर करते हुए उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की। वहीं उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि विश्व हिंदू महासंघ द्वारा हिंदुत्व एवं अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सदैव तत्पर रहकर समय अनुसार इस तरह के उत्सव करते रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि महासंघ से जुड़कर हिंदुत्व एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आएं, जिससे देश की अमन शांति कायम रह सके।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here