पलवल। सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणामो में विनायक ग्लोबल स्कूल ( पूर्व द मिलेनियम स्कूल ) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत व अति शानदार रहा। विद्यालय में सुजल गर्ग 95% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे तथा नवीन व खुशवीर ने 90 % अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ! विषयवार अंग्रेजी में 97 कंप्यूटर में 98, हिंदी में 96, सामाजिक ज्ञान में 97, गणित में 93, विज्ञानं में 93 सार्वधिक अंक रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका गुप्ता ने कहा कि यह छात्रो व अध्यापको की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि विद्यालय का प्रथम परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत व अतिउत्तम रहा है। विद्यालय के चेयरमैन रणबीर सिंह व डायरेक्टर संदीप सोलंकी ने छात्रो, अध्यापको व अभिवावको को इस शानदार सफलता के लिए बधाई व सुभकामनाये दी।
[the_ad id='25870']